बिहारशरीफ, मई 3 -- चंडी रेफरल अस्पताल में ईसीजी जांच की सुविधा बहाल चंडी, एक संवाददाता। चंडी रेफरल अस्पताल में ईसीजी जांच की सुविधा बहाल हो गयी है। इससे मरीजों को बिहारशरीफ या पटना नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने इस सुविधा का स्वागत किया। साथ ही प्रशिक्षित स्टाफ और अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की। उपेंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र यादव, कमाल अहमद और अर्जुन यादव ने बताया कि पहले ईसीजी जांच के लिए यहां के मरीजों को बाहर जाना पड़ता था। गरीब मरीज पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे। कहा कि ईसीजी मशीन तो लग गई है। लेकिन, इसे चलाने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं हैं। उन्होंने अस्पताल में प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...