बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- चंडी, एक संवाददाता। महकार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार पांच दिसंबर से बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने पंचायत समिति की योजनाओं में भ्रष्टाचार और 10 माह से बैठक नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं में धांधली है। 20 फरवरी से अभी तक सदस्यों की बैठक नहीं हुई है। पांच दिसंबर को सुबह नौ बजे से प्रखंड कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इसकी सूचना एसडीओ व बीडीओ को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...