बिहारशरीफ, जुलाई 9 -- चंडी, एक संवाददाता। चंडी व नगरनौसा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार व शराब के साथ होटल संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने सोमवार की रात चंडी थाना क्षेत्र के तीना गांव निवासी बैंक लूटकांड के आरोपित सूर्यमणि कुमार को गिरफ्तार किया था। इसकी सूचना चंडी थाना को दी। उसकी निशानदेही पर माधोपुर स्थित भुक्खड़ बाबा होटल से माधोपुर के राजा कुमार व एक नाबालिग को पकड़ा गया। राजा के पास से 200 एमएल की तीन पाउच चुलौआ शराब बरामद की गयी। पूछताछ के बाद होटल के बाहर बने शेड से देसी कट्टा बरामद किया गया। इस मामले में होटल संचालक हिलसा थाना क्षेत्र के नदवर गांव निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सभी को कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है। ...