बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 431, जैतीपुर-पटना मार्ग पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। स्थानीय लोगों की जानकारी पाकर शाम को पुलिस ने बिजली कार्यालय के पास से जख्मी बुजुर्ग को उठाया और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो पायी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को रखा गया है। पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...