बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- चंडी में बिजली तार चोर गिरोह का शातिर गिरफ्तार एक देसी कट्टा, 6 कारतूस, तार काटने वाली कैंची व अन्य सामान बरामद दो बदमाश फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी फोटो चंडी: बिजली का तार काटने वाला बरामद उपकरण। चंडी, एक संवाददाता। चंडी पुलिस ने बिजली तार चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। चोरी का दो किलोमीटर तार बरामद किया है। साथ ही गिरोह के शातिर बदमाश उदय कुमार को दबोच लिया है। जबकि, उसके दो साथी मौके से फरार हो गये। तलाशी में बदमाश के पास से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस समेत तार काटने के कई उपकरण मिले हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुड़ला बिगहा गांव के पास 33 केवी कृषि फीडर लाइन का तार को काटकर चुराया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और जैतीपुर चौराहा पर वाहन जांच के दौरान आरोपी को...