बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव के मध्य विद्यालय के पास पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी। मृतका रामबालक जमादार की पांच वर्षीया पुत्री सुहानी प्रिया है। घटनास्थल के पास ही बच्ची के दादा ने समोसा की दुकान खोली थी। गुरुवार की रात वे दुकान बंद कर घर पहुंचे तो बच्ची नहीं थी। खोजबीन के दौरान पुल के पास बच्ची की लाश बरामद की गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...