बिहारशरीफ, मई 7 -- माधोपुर गांव में गल्ला दुकान से पार किये दो लाख रुपये दयालपुर गांव में घर का ताला तोड़कर की चोरी फोटो: चंडी चोरी-चंडी के दयालपुर गांव में बुधवार को चोरी के बाद बिखरे सामान को दिखाते लोग। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने आतंक मचा दिया। घर और दुकान में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। माधोपुर में एनएच 431 के किनारे चोरों ने एक गल्ला दुकान से दो लाख रुपये पार कर दिये। वहीं, दयालपुर गांव में घर का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लिये। पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। माधोपुर के मां गायत्री भंडार के संचालक सुरेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दुकान को बंद कर घर चले गये थे। बुधवार की सुबह दुकान को ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गये। सारा सामान बिखरा था। गल्ले में रखे दो लाख र...