बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के ई-किसान भवन में किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है। बीएओ अंजली कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत अनुदानित दर पर बीज दिये जा रहे हैं। हरा मटर, मटर, चना, मसूर, राई, सरसो, गेहूं आदि के बीज निर्धारित दर पर दिये जा रहे हैं। सरकार गेहूं पर प्रति किलो 20 रुपये का अनुदान दे रही है। कृषि विभाग को प्राप्त बीज सभी 13 पंचायतों के किसानों के बीच बांटा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...