बिहारशरीफ, मार्च 12 -- चंडी में किसानों के बीच गरमा फसल के बीज का वितरण फ़ोटो- चंडी01 : चंडी के ई-किसान भवन में अंगूठा लगा कर अनुदान पर बीज लेते किसान। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड स्थित ई किसान भवन में गरमा फसल योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मक्का, सूर्यमुखी, उरद, मूंग तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्वीट कॉर्न व बेबी कॉर्न के बीज किसानों के बीच अनुदानित दर पर बांटे गये। बीएओ प्रभुनाथ मांझी ने कहा कि मूंग बीज 61. 52 क्विंटल, मूंग प्रत्यक्षण छह क्विंटल, उड़द 12. 80 क्विंटल, मूंगफली बीज 1. 20 क्विंटल, सूर्यमुखी बीज 58 क्विंटल, सूर्यमुखी प्रत्यक्षण एक क्विंटल प्राप्त हुआ है। मूंग 31 रुपया 82 पैसे प्रति किलो, उड़द 35 रुपये प्रति किलो, मूंगफली 22 रुपये 80 पैसे प्रति किलो, सूर्यमुखी एक सौ 30 रुपये प्रति किलो, स्वीट कॉर्न 13...