बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- चंडी बापू हाई स्कूल में 11 वर्ष बाद नौवीं कक्षा में छात्राओं का होगा नामांकन 2014 में विवादों की वजह से छात्राओं का नहीं लिया जा रहा था नामांकन विभाग ने नामांकन नहीं लेने का किसी तरह का नहीं किया था पत्र जारी प्राचार्य ने कहा-शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राएं सभी का लिया जाएगा नामांकन फोटो : बापू हाई स्कूल : चंडी प्रखंड के बापू हाईस्कूल का भवन, जहां 11 साल से छात्राओं के नामांकन लगी थी रोक चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बापू हाई स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नौवीं कक्षा में छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। इस विद्यालय में स्कूल प्रशासन 2014 से कुछ विवाद की वजह से छात्राओं का नामांकन नहीं ले रहा था। विद्यालय के नये प्राचार्य सुबोध कुमार ने छात्राओं इस सत्र से छात्राओं का भी विद्यालय में नामांकन लेने...