हरिद्वार, जुलाई 25 -- चंडी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सम्भल निवासी दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक का पता लगाया जा सके। वहीं, परिजनों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। शाहजहांनाबाद डंडा, सम्भल निवासी सुरेश कुमार और उनके रिश्तेदार अरविन्द पुत्र सोमपाल चकरपुर मेमरी, सम्भल, पिछले शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे जल भरने के लिए हरिद्वार आए थे। दोनों बाइक पर सवार होकर हरकी पैड़ी की ओर जा रहे थे, तभी चंडी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...