बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- चंडी नगर पंचायत व गांवों में बनेंगे 4 पुल, लोगों को आवाजाही में होगी सुविधा पुलों के निर्माण पर खर्च होगी 8.27 करोड़ राशि विधायक ने किया पुल का शिलान्यास फोटो : चंडी पुल : चंडी में मंगलवार को पुल का शिलान्यास करते विधायक हरि नारायण सिंह व अन्य। चंडी, एक संवाददाता। नगर पंचायत की मुहाने नदी तथा प्रखंड की चिरैंया नदी पर 8.27 करोड़ से अधिक राशि से चार पुल बनाए जाएंगे। इससे लोगों को गांवों व बाजारों में आने-जाने में सुविधा होगाी। इन पुलों के निर्माण काम का मंगलवार को पूर्व शिक्षा मंत्री सह विधायक हरिनारायण सिंह ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि चंडी नगर पंचायत के चंडी बाजार स्थित बस स्टैंड से भगवानपुर को जोड़ने वाली पथ मुहाने नदी पर पूर्व से निर्मित जर्जर पुल की जगह नया पुल बनेगा। 33.37 मीटर लंबा पुल के निर्माण पर चार कर...