हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के पूर्व मुख्य ट्रस्टी महंत रोहित गिरी ने बुधवार को आरोप लगाया कि धार्मिक संपत्ति को कब्जाने और खुर्द-बुर्द करने के मकसद से उन्हें फंसाया गया है। कहा कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सब में उनकी पत्नी गीतांजलि, बेटा भवानी नंदन और अन्य लोग शामिल हैं। कहा कि फर्जीवाड़ा कर उनका इस्तीफा लिखकर बेटे को ट्रस्टी बना दिया गया। आरोप लगाया कि एक अन्य महिला को अपने षडयंत्र में शामिल किया गया। आरोप लगाया कि कुछ सफेदपोश भी इसमें लिप्त हैं। पंजाब पुलिस और एक महिला की मिलीभगत से उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए। सारा मामला होली के दिन का बताया जा रहा जबकि उस दिन वह अपने घर पर थे। इसके सबूत भी उनके पास हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...