हरिद्वार, सितम्बर 19 -- चंडी देवी मंदिर के प्रबंधन का कार्य देख रही बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शुक्रवार को चंडी मंदिर परिसर में सुविधाओं, दर्शन व्यवस्था, सुरक्षा, सफाई और पर्यावरण प्रबंधन की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने मंदिर कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर नवरात्र से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत कर कहा कि मंदिर प्रबंधन स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सुविधाओं को व्यवस्थित बनाए रखने पर विशेष ध्यान दे रहा है। बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की चारधाम यात्रा लगातार बढ़ रही है। ऐसे में नवरात्र पर...