हरिद्वार, नवम्बर 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित कुमार ने चंडी देवी मंदिर के महंत एवं ट्रस्टी रोहित गिरी की पूर्व पत्नी व अन्य आठ लोगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी व षड्यंत्र रचने के मामले में श्यामपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। चंडी देवी मंदिर के महंत एवं ट्रस्टी शिकायतकर्ता रोहित गिरी ने कोर्ट में लिखित शिकायत देकर पूर्व पत्नी गीतांजलि, पुत्र, उसके रिश्तेदार व अन्य लोगों पर आपस में मिलकर मंदिर की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि सभी ने पंजाब पुलिस के साथ षड्यंत्र रचकर उसे जेल भिजवाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...