बिहारशरीफ, मई 19 -- मुख्य दरवाजे की कुंडी व ताला तोड़कर घुस गये अंदर थाना से मात्र कुछ कदम की दूरी पर हुई घटना फोटो: चंडी चोरी-चंडी डाकघर में सोमवार को घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस। चंडी, एक संवाददाता। थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर चोरों ने चंडी डाकघर में चोरी का प्रयास किया। लॉकर नहीं खुलने से रुपये बच गये। चोरी का प्रयास असफल हो गया। इससे पहले चोरों ने मुख्य दरवाजे के ग्रिल का ताला व दरवाजे की कुंडी तोड़ दी। रविवार को बंदी रहने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि घटना शनिवार की रात हुई या रविवार की। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी करायी गयी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। कर्मी विजय आनंद ने बताया कि शनिवार की शाम डाकघर बंद होने के बाद ताला लगाया गया था। सोमवार की सुबह 10 बजे डाकघर पहुंचे तो लॉकर रूम के दरवाजे पर लग...