हरिद्वार, जनवरी 15 -- सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने चंडी चौक चौराहे पर यातायात में बाधा बन रहे हाईमास्ट लाइट पोल को हटा दिया है। यह कार्रवाई जिला सड़क सुरक्षा समिति की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर की गई। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अतुल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्गों व अन्य प्रमुख मार्गों पर यातायात अवरुद्ध करने वाले साइन बोर्ड, होर्डिंग, यूनिपोल और अन्य अवरोधों को हटाया जा रहा है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा व नेहा झा द्वारा चंडी चौक पर स्थित हाईमास्ट लाइट पोल को चिन्हित किया गया था, जो एनएच-34 पर हरिद्वार से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों के लिए बाधक बन रहा था और दुर्घटना ...