हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- चंडी घाट चौक के निकट रविवार को डिवाइडर निर्माण कार्य के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई। प्रमुख चौराहों में से एक इस मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू होते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहन जहां सर्विस मार्ग से होते हुए चंडी चौक पहुंचने में जूझते रहे, वहीं शंकराचार्य चौक से चंडी चौक की ओर आने वाले वाहनों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय तो स्थिति यह रही कि वाहन रेंगते हुए आगे बढ़े। जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। चंडीघाट चौक हरिद्वार का सबसे व्यस्तम चौक में से एक है। इस चौराहे से ही देहरादून, ऋषिकेश और रुड़की की ओर से आने वाले वाहन नजीबाबाद होते हुए अन्य क्षेत्रों को जाते हैं। इस चौक पर अमूमन सभी दिनों वाहनों का दबाव अधिक रहता है। चंडी चौक पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने...