बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- चंडी के सैरापर गांव की बेटी खुशी भारती बनी इंस्पेक्टर फोटो : खुशी : खुशी भारती। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड के सैरापर गांव निवासी मनेंद्र कुमार की होनहार पुत्री खुशी भारती सीजीएल की परीक्षा उतीर्ण होकर सीजीएसटी इंस्पेक्टर बनने में सफलता पायी है। खुशी ने बताया कि दूसरी बार में सफलता मिली है। परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन तरीके से की थी। चंडी की निजी विद्यालय से 2018 में मैट्रिक, 2020 में इंटर तो चंडी से ही स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इनकी माता सविता कुमारी व पिता ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिर भी चंडी में किराए के मकान में रहकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई करायी। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। छात्रा की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...