बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- चंडी, एक संवाददाता। अंचल कार्यालय की साफ-सफाई की जिम्मेवारी शनिवार से जीविका दीदियों ने संभाल ली है। अंचल कार्यालय परिसर में सीओ मो. नोमान व चांदनी जीविका महिला संकुल संघ तुलसीगढ़ क्लस्टर की अध्यक्ष अरुणा देवी के बीच इकरारनामा पर हस्ताक्षर होने के बाद से जीविका दीदियों ने स्वच्छता की कमान अपने हाथों में ले ली है। यह समझौता तीन वर्ष के लिए किया गया है। तीन वर्ष तक जीविका दीदियों द्वारा किये गये काम की समीक्षा के बाद इस इकरारनामा की मियाद का विस्तार किया जाएगा। प्रखंड परियोजना प्रबंधक जितेंद्र चौरसिया ने बताया कि साफ-सफाई के लिए पांच जीविका दीदियों को लगाया गया है। इनमें से एक दीदी इसका नेतृत्व करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...