हरिद्वार, अगस्त 24 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की जिला स्तरीय टीम ने डीएम के आदेश पर शनिवार को मां चंडी देवी परिसर स्थित दो खाद्य प्रतिष्ठानों पर छह घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान मां चंडी देवी कैंटीन रेस्टोरेंट में रखे गए खाद्य पदार्थों में कीड़े पाए गए। जबकि, मां चंडी देवी जूस एवं रेस्टोरेंट के फर्श और फ्रिज में कीड़े रेंगते पाए गए। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानन्द जोशी और वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर चंडी देवी मंदिर परिसर रेस्टोरेन्टों का निरीक्षण किया गया। छह घंटे तक चली छापेमार में बेहद खराब परिस्थितयों में खाद्य पदार्थों के संग्रह, निर्माण एवं विक्रय पाए जाने पर दो रेस्टोरेन्टों को आदेश चस्पा कर बंद कर दिया गया है। मां चंडी देवी मंदिर कैंटीन रेस्टोरेन्ट में अस्वास्थ्यकर एवं गन्दगी में खाद्य ...