हरिद्वार, जून 16 -- चंडीघाट पुल पर सोमवार को दोपहर के समय उस वक्त भारी जाम लग गया, जब हरिद्वार से कुमाऊं की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की वजह से दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही करीब दो घंटे तक बाधित रही। गर्मी और उमस के बीच वाहन चालक और यात्री बेहाल नजर आए। जाम की शुरुआत अचानक वाहनों के दबाव बढ़ने और पुल पर अव्यवस्थित ट्रैफिक मूवमेंट से हुई। धीरे-धीरे हालात इतने बिगड़े कि कार, बस, बाइक भी रेंग-रेंग कर निकलना पड़ा। जाम के कारण स्थानीय लोगों और पर्वतीय क्षेत्र की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को पूरी तरह सुचारु किया। जिसके बाद स्थिति कुछ हद तक सामान्य हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...