हरिद्वार, जून 17 -- गंगा संरक्षण के दावों के बीच हरिद्वार में चंडीघाट पुल के नीचे अवैध खनन का मामला सामने आया है। गंगा में भू कटाव रोकने की योजना की आड़ में पिछले कई दिनों से भारी मशीनों जेसीबी और पोकलैंड की मदद से अवैध खनन किया जा रहा है। वायरल वीडियो में आरोप लगाया गया कि यह सब कार्य तटबंदी की मरम्मत के नाम पर हो रहा है लेकिन हकीकत में गंगा से निकाली जा रही रेत और बजरी का प्रयोग निर्माण कार्य में किया जा रहा है जो नियमों के खिलाफ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...