हरिद्वार, मई 31 -- हरिद्वार,संवाददाता। चंडीघाट चौक के पास स्थित सर्विस लेन में एक तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि उसमें सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार विपरीत दिशा से सर्विस लेन में आ रही थी जिससे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...