हरिद्वार, नवम्बर 13 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंडीघाट चौकी पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि एक व्यापारी की जमीन पर दूसरा पक्ष जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि व्यापारी पिछले एक माह से थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। बताया कि जब व्यापारी पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू किया था तो पुलिस ने मौके पर कार्य रुकवा दिया था। अब दूसरा पक्ष खुलेआम निर्माण कर रहा है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बावजूद विवादित भूमि पर फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते ...