भदोही, नवम्बर 10 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता को पुलिस ने चंडीगढ़ से बरामद कर ली। विवाहिता के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर गायब करने का आरोप मढ़ा था। पुलिस टीम जांच में जुटी तो पता चला कि विवाहिता गोरखपुर के एक युवक के साथ सोशल मीडिया पर संपर्क होने के बाद चली गई थी। थानाध्यक्ष सुरियावां अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जौनपुर जिला बरसठी निवासी विवाहिता के मायकेपक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी थी। ऐसे में जांच की गई तो पता चला कि वह युवक के साथ चली गई है। हालांकि ससुराल पक्ष और पुलिस टीम की सक्रियता से विवाहिता चंडीगढ़ से बरामद हो गई। दोनों बालिग होने के नाते एक दूसरे के साथ रहने पर अड़े रहे। इसे लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...