बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। चंडीगढ़ से एक युवती को गैर समुदाय के युवक ने सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव लाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदूवादी संगठनों ने लवजिहाद का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेज कर जांच शुरू कर दी है। चंडीगढ़ से एक युवती को गैर समुदाय के युवक द्वारा सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव लाए जाने का मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है। हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया है कि युवती को लवजिहाद का शिकार बनाकर बदायूं लाया गया। मामले के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवती को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया, जहां उससे पूछताछ और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रकरण को लेकर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकू भैया...