नई दिल्ली, जनवरी 29 -- कल होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव से कुछ घंटे पहले मौजूदा आम आदमी पार्टी के मेयर कुलदीप कुमार और उनके साले राहुल पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज होने से भूचाल आ गया है। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने दोनों पर सफाईकर्मी की नौकरी लगवाने के नाम पर 75 हजार रुपये लेने के आरोप में केस दर्ज किया है। एक व्यक्ति रवि ने चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अब मेयर और उनके साले को किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है। अगर चुनाव से पहले मेयर कुलदीप कुमार की गिरफ्तारी हुई तो यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित होगा।भाजपा ने मांगा मेयर का इस्तीफे, हाई कोर्ट जा सकती है आप इस घटनाक्रम ने चंडीगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि 30 जनवरी को नए मेयर का चुनाव होना है। भ्रष्टाचा...