नई दिल्ली, फरवरी 20 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह विवादास्पद चंडीगढ़ मेयर चुनाव में डाले जा चुके वोटों की दोबारा गिनती करने और आठ अमान्य मतपत्रों पर विचार करने के बाद चुनाव नतीजे घोषित करने का निर्देश देगा। बता दें कि रिटर्निंग अधिकारी ने आठ अमान्य मतपत्रों को अवैध घोषित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस रुख पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गदगद हैं। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय को 'थैंक यू' बोला है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा- इस कठिन समय में लोकतंत्र को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को थैंक यू! वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय लोकतंत्र को बचाने में काफी मददगार साबित होगा।  Thank...