मोनी देवी, अगस्त 2 -- हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के 4 पुलिस जवानों को वर्दी पहनकर चंडीगढ़ के एक ठेके से शराब की पेटी खरीदने और अपनी गाड़ी में डालना बहुत भारी पड़ गया है। ठेके पर शराब खरीदने से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने सामने के बाद सोलन के एसपी ने इसकी जांच करवाई। जांच में वीडियो सही पाया गया। एक सब इंस्पेक्टर, तीन कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने यह पुष्टि की है। निलंबित दो पुलिस कर्मी सोलन के जबकि दो सिरमौर जिला स्थित रिजर्व बटालियन कोलर के हैं। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।मुख्यमंत्री सुक्खू के काफिले को चंडीगढ़ छोड़ने गए थे सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कांस्टेबल दिन को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के काफिले को चंडीगढ़ छोड़ने गए थे। मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से हवाई मार्ग से दिल्ली रवाना हो गए। च...