आगरा, अगस्त 16 -- शहर की वरिष्ठ कास्मेटिक गायनोकोलोजिस्ट डॉ. जसनीत ढींगरा कपूर को चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए दी गईं सेवाओं के लिए नवाजा गया। साथ ही उन्हें कासगायनी-2025 कांफ्रेंस में उन्नत व्यवहारिक प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भी सम्मानित किया गया। सम्मान देने वालों में अमेरिकन बोर्ड ऑफ कास्मेटिक गायनोकोलोजी के अध्यक्ष डॉ. अयमान अल अत्तर, इनसर्ग की निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रागिनी अग्रवाल, इनसर्ग की उपाध्यक्ष डॉ. प्रीति जिंदल शामिल रहीं। डॉ. जसनीत एसएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में स्पोर्ट्स इंजरी के विशेषज्ञ डॉ. रजत सर्वकपूर की पत्नी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...