चंडीगढ़, फरवरी 1 -- Chandigarh Hailstorm: चंडीगढ़ में गुरुवार को शिमला जैसा नजारा देखने को मिला। चंडीगढ़ ही नहीं पंचकूला और मोहाली में इतने ओले गिरे कि लोगों को ऐसा लगा मानो सड़क पर बर्फ की चादर बिछ गई हो। दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई और फिर जमकर ओले गिरे। पंचकूला में करीब एक घंटे तक ओले और बारिश होती रही। कुछ ऐसा ही हाल चंडींगढ़ और उसके साथ सटे मोहाली में भी देखने को मिला।  तीनों शहरों चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में गुरुवार को अचानक मौसम बदल गया। यहां पहले जमकर बारिश हुई और फिर ओले गिरे। सबसे अधिक ओलावृष्टि माहाली में हुई। पंजाब के कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। कपूरथला, मोगा, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मलेरकोटला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।   पहाड़ो...