मुरादाबाद, अप्रैल 18 -- गर्मी में ट्रेनों में सफर होगा कूल-कूल 20 अप्रैल से 11 जुलाई तक संचालित होंगी ट्रेनें मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी के दिनों में बढ़ने वाली भीड़ से निपटने के लिए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने बिहार की भीड़ को देखते हुए कई ट्रेन संचालित की है। बीस अप्रैल से 11 जुलाई तक चलने वाली ट्रेनें कई ट्रिप पूरे करेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि समर रश को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए लगातार समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। अयोध्या से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन(04213-14)के 36 फेरे पूरा करेंगी। 20 अप्रैल से अयोध्या और आनंद विहार से 21 अप्रैल से ट्रेन चलेगी। 11 जुलाई तक संचालित रहेगी। ट्रेन मुरादाबाद व बरेली में रुकेंगी। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। दिल्ली से दरभंगा(04012-11)स्प...