बदायूं, अगस्त 1 -- घर से चंडीगढ़ मजदूरी करने की बात कहकर निकले एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला रेलवे फाटक के पास का है। कोतवाली इलाके के हुसैनपुर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अमरपाल पुत्र पुरुषोत्तम बुधवार देर रात अपने घर से चंडीगढ़ जाने के लिए निकले थे। वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचे, इसका अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। आशंका है कि किसी वक्त वह मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली, तो कोहराम मच गया। वे दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अमरपा...