नवादा, जुलाई 3 -- नवादा/गोविन्दपुर, हिप्र/निसं नवादा जिले के गोविन्दपुर से बरामद शराब की बड़ी खेप के बारे में पुलिस की एसआईटी को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि शराब के दो लॉट झारखंड की शराब फैक्ट्री से चंडीगढ़ व छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे। परंतु रास्ते में उनका डेस्टिनेशन (गंतव्य स्थान) बदल दिया गया और गाड़ी को ऑयल के एक टैंकर में अनलोड कर बिहार के लिए रवाना कर दिया गया। टैंकर के ड्राइवर उपेन्द्र तुरी के मुताबिक उसे झारखंड के देवघर जिले में शराब लदी टैंकर दी गयी। जिसे पटना जिले के दनियावां बाईपास में पहुंचाना था। जहां शराब लदी टैंकर की डिलीवरी लेने कोई आने वाला था। इसके एवज में उसे 10 हजार रुपये दिये गये थे। इससे अधिक कोई जानकारी देने से ड्राइवर ने इनकार कर दिया। 35 वर्षीय उपेन्द्र तुरी धनबाद जिले के जौरापोखर थाना क्षेत्र के ...