चंडीगढ़, मई 9 -- पाकिस्तान से जारी जंग के बीच चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार सुबह से ही एयर रेड सायरन बज रहे हैं। चंडीगढ़ के एयरफोर्स स्टेशन से ये सायरन सुनाई दिए हैं और शहर के सभी लोगों को सलाह दी गई है कि वे घरों के भीतर ही रहें। बेहद जरूरी काम से ही लोगों को निकलने के लिए कहा गया है और यदि ऐसा न हो तो फिर घरों में ही रहने को कहा गया है। ऐसा ही अलर्ट पटियाला, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरण तारण में भी जारी हुए हैं। यही नहीं जालंधर में भी अलर्ट की स्थिति है। पटियाला प्रशासन का कहना है कि अलर्ट की स्थिति फिलहाल नहीं है, लेकिन लोगों के लिए घरों में रहना ज्यादा सही रहेगा। चंडीगढ़ डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने कहा कि एयर फोर्स स्टेशन से एयर वॉर्निंग रिसीव हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान की ओर से एयरपोर्ट को टारग...