लखनऊ, अगस्त 31 -- लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली चंडीगढ़ एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में पानी टपकने लगा, जिससे यात्रियों के बेड रोल और सामान भीग गए। पानी टपकने के कारण यात्री सो नहीं पाए। गाड़ी संख्या 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस से शनिवार रात लखनऊ से चंडीगढ़ जा रहे यात्री ब्रजेंद विक्रम सिंह ने रेलवे के एक्स पर पानी टपकने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी बर्थ सेकेंड एसी कोच ए-2 के केबिन में है। सीट नंबर 50 पर उनका रिजर्वेशन है, जो कि अपर बर्थ है। एसी वेंट से लगातार पानी टपक रहा है और यह यात्रियों पर गिर रहा है। बेड रोल और सामान भीग रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने एसी वेंट से टपक रहे पानी की फोटो भी डाली है। रेल सेवा ने इस मामले में डीआरएम लखनऊ को उचित कार्रवाई के लिए कहा। डीआरएम उत्तर रेलवे के पोस्ट पर यात्री को बताया गया कि संबंधित वि...