लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता आरामदायक सफर के लिए सामान्य से ज्यादा किराया चुका कर एसी सेकेंड में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर कष्टदायक हो रहा है। लखनऊ से चंडीगढ़ तक का एसी सेकेंड में सफर करने वाले यात्रियों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब खिड़की के पास से पानी पहले सीट पर आया। उसके बाद बोगी में फैल गया। यात्रियों का सफर तो खराब हुआ ही, उनका सामान भी भीग गया। लखनऊ से चंडीगढ़ तक चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले संभव मिश्रा ने कोच में आ रहे पानी का वीडियो रेल सेवा और डीआरएम के एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में खिड़की के शीशे के पास से सीट पर पानी आता दिख रहा है। एक्स पर किए पोस्ट में यात्री ने लिखा, सेकेंड एसी के कोच नंबर एक में पानी आ रहा है। सीट और बेडरोल तो भीग ही गए हैं, बोगी में पानी फैलने के कारण यात्रियों के सूटकेस...