चंडीगढ़, जून 30 -- घूमने-फिरने और कुदरती नजारों के लिए मशहूर चंडीगढ़ की सुखना लेक पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां सैर कर रहे लोगों ने एक पेड़ पर करीब 12 फीट लंबा अजगर देखा। इतने बड़े अजगर को देखकर लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद कंट्रोल रूम ने वन विभाग को सूचित किया। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम सुखना झील पर पहुंची और अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब दो घंटे तक चले इस रेस्क्यू अभियान के दौरान बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया गया और फिर उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।पक्षी खाने चढ़ा था पेड़ पर, क्रेन से उतारा बारिश के बाद हुए खुशनुमा मौसम का मजा लेने के लिए आज सुखना लेक पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। वहां सैर कर रहे लोगों ने एक ...