मुंगेर, जुलाई 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मादक पदार्थ के सप्लाई की सूचना पर एसपी ने अनुमंडल कार्यालय द्वारा उपलब्ध मजिस्ट्रेट के साथ सदर डीएसपी को छापेमारी का निर्देश दिया। मजिस्ट्रेट के साथ सदर डीएसपी व वासुदेवपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे चंडिका स्थान के समीप एनएच 333 बी पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान गंगा पुल एप्रोच पथ पर खगड़िया की ओर से आ रही बाइक संख्या बीआर9डी 5872 पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवक बलबीर यादव के पास से पॉलीथीन में पैक 19.52 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बाइक भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार सप्लायर की पहचान बेगूसराय जिलान्तर्गत साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी बलबीर या...