बागेश्वर, मई 23 -- बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत योग पार्क कार्यक्रम चंडिका मंदिर पार्क में किया गया। जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग कार्यक्रम में लगभग 60 लोगों ने योग सत्र का लाभ लिया। कार्यक्रम के समापन में आह्वान किया गया कि योग को केवल एक दिवस का कार्यक्रम न मानते हुए नियमित करें। इस मौके पर सोसायटी के चेयमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण, नीतेश वर्मा, नोडल अधिकारी योग डॉ. एजल पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...