बागेश्वर, फरवरी 23 -- बागेश्वर। रविवार को देर शाम चंडिका मंदिर के नुमाइशखेत मैदान की तरफ का भाग एकाएक जलने लगा। घास तथा झाड़ियों में लगी आग बिकराल हो गई। जिसके कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय ललित तिवारी ने कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण उनके हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने वन विभाग को सूचित किया है। इधर, आरओ श्याम सिंह कराएत ने कहा कि आग को नियंत्रित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...