चमोली, जुलाई 13 -- पोखरी, कर्णप्रयाग और दशोली विकासखंडों के 27 गांवों की आराध्य चंडिका देवी की दिवारा यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी 27 गांवों के सहयोग से मां चंडिका के फर्श के लिए पूज्य क्योँम वृक्ष के अंश को डोली में रखकर सभी भक्तों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ पैदल शोभा यात्रा सिवाई से चंडिका मंदिर जिलासू में ले जाया गया। जहां भक्तों ने पुष्पवर्षा कर देवी के जयकारे लगाए। देवरा यात्रा समिति के सचिव ईश्वर राणा ने बताया कि मां चंडिका के फर्श को सरणा गांव के दरमान रावत ने निर्मित किया। सुबह को ही मां चंडिका ब्रह्म के लिए गडूना से बांसों को बनातोली सिवाई लाया गया। इस धार्मिक आयोजन में देवरा यात्रा समिति के अध्यक्ष दिलबर चौहान, उपाध्यक्ष संदीप चौहान, कोषाध्यक्ष राजेंद्र रावत, सहसचिव दर्शन सिंह, पंडित आचार्य महादेव प्रसाद खाली व आचार्...