पिथौरागढ़, अप्रैल 7 -- चंडिकाघाट मंदिर को जोड़ने वाली सड़क की बदहाली से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। पपदेव निवासी छबि वर्मा ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि रसैपाटा से करीब तीन किमी आगे से लिंक मार्ग है, जो सीधे चंडिका मंदिर पहुंचता है। कहा कि चार किमी इस लिंकमार्ग की स्थिति बेहद खराब है। सड़क की दयनीय स्थिति के कारण मंदिर आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। वर्मा ने प्रशासन से सड़क में डामरीकरण करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...