पिथौरागढ़, फरवरी 17 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। चंडिकाघाट मंदिर कमेटी गठित करने को तीन गांवों के ग्रामीण सड़क पर उतर आए। सोमवार को देवलथल उप तहसील के कुसैल क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया। उन्होंने प्रशासन से मंदिर संचालन के लिए कमेटी बनाने की मांग उठाई है। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में कुसैल, तुलानी, मोड़ी के ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के ही एक व्यक्ति पर चंडिकाघाट मंदिर में अवैध रूप से अध्यक्ष बनने और मनमानी करने का आरोप लगाया। कहा कि उक्त व्यक्ति विरोध करने वालो को गोली मारने की धमकी भी देता है। बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने वाले महिला श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता की जा रही है। देवी मां का भोग लगाने का समय भी दो बजे निर्धारित किया गया है। इससे श्रद्धालु बगैर भोग लगाए ही पू...