छपरा, अप्रैल 25 -- तरैया, एक संवाददाता। स्थानीय विधायक जनक सिंह के विधानसभा में प्रश्नोत्तर व मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में आग्रह के बाद आखिरकार प्रखंड के चंचलिया सुहागपुर घाट व फतेहाबाद गांव के बीच गंडक नदी में पुल बनने की स्वीकृति मिल गई है। विधायक ने बताया कि 5 जनवरी को सदन में चंचलिया व फतेहाबाद गंडक नदी में एचएल पुल निर्माण कराने के लिए प्रश्न कर मांग की थी। वहीं मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के क्रम में शीघ्र पुल बनने की मांग रखीं थी। इस आलोक में उक्त नदी में साढ़े चार सौ मीटर लम्बा पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। उक्त एचएल पुल 592 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से बनेगा। उक्त पुल बनने से छपरा, सीवान,गोपालगंज व मुजफ्फरपुर जाने-आने में काफी दूरी कम हो जायेगी। आम जनों को मुजफ्फरपुर आवागमन करने में सुविधा मुहैया हो जायेगी। पुल बनने की सू...