सोनभद्र, अगस्त 24 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जा शक्ति महिला मंडल ने शनिवार की शाम रंगारंग सांस्क़तिक कार्यक्रमों के बीच हरितालिका तीज उत्सव धूमधाम से मनाया। अभियंता मनोरंजन केंद्र, अनपरा में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता दर्ज की| मुख्य अतिथि सुमन कटिहार अध्यक्षा ज्योति पुंज महिला मंडल एवं विशिष्ट अतिथि सुभद्रा यादव, रीना चतुर्वेदी व अभिलाषा यादव ने दीप प्रज्वलन से प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। निर्णायक मंडल ने तीज क्वीन के लिए चंचला का चयन किया जबकि मिस इवनिंग श्रेया चुनी गई | रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नृत्य के कार्यक्रम में श्रेया, चंचला, मीनू, सुजाता, संगीता एवं वंदना ने प्रतिभा किया | गेम प्रतियोगिता में नीलम प्रथम एवं दूसरे स्थान पर वंदना रही | ...