प्रयागराज, नवम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के म्योराबाद चर्च के समीप एक मकान में चंगाई सभा में धर्मांतरण और विहिप कार्यकर्ताओं से मारपीट के मामले में कैंट थाना पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। विहिप कार्यकर्ता अमित मिश्रा की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। विहिप के अमित मिश्रा, शुभम कुशवाहा व विजय पांडेय आदि कार्यकर्ता शनिवार को म्योराबाद चर्च के समीप एक मकान में लंबे समय से चल रहे चंगाई सभा में पहुंचे थे। आरोप है किवहां लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का खेल चल रहा था। इसका विरोध करने पर विहिप कार्यकर्ताओं और चंगाई सभा आयोजित करने वाले लोगों में जमकर विवाद भी हुआ था। आरोप है कि कुछ लोगों ने अमि...