प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 20 -- चंगाई सभा को लेकर गुरुवार को जिले के कई इलाके में हंगामा हुआ। जेठवारा, सांगीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस से शिकायत की गई। चंगाई सभा से जुड़े लोगों पर युवतियों को गायब करने के आरोप लगे। जबकि बाघराय पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जेठवारा थाना क्षेत्र के मनीराम का पुरवा खटवारा की एक महिला के पति का देहांत हो गया है। उसने गुरुवार को थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि फतनपुर के रामापुर का एक युवक धर्म परिवर्तन का गिरोह चलाता है। वे लोग तरह-तरह का लालच देते हैं। 7-8 माह पूर्व उसकी 19 साल की बेटी को ऑनलाइन ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाने लगे। जून माह में उसे भगा ले गए लेकिन वह रिश्तेदारों के साथ पहुंची और बेटी को घर ले आई। 18 नवंबर को वह घर पर नहीं थी। तभी आरोपी उसे धर्म परिवर्त...