रांची, अक्टूबर 29 -- नामकुम, संवाददाता। नामकुम प्रखंड के लालखटंगा पंचायत स्थित दुलमी टंगरा में तीन से पांच नवंबर तक प्रस्तावित चंगाई सभा को लेकर सरना धर्मावलंबियों ने कड़ा विरोध जताया। बुधवार को आक्रोशित ग्रामीण खरसीदाग ओपी पहुंचे और सभा पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थल पर कार्यक्रम आयोजित होना है, वहां कोई ईसाई परिवार नहीं रहता। इस सभा का उद्देश्य धर्म विशेष के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराना है, इसलिए इसे तत्काल रद्द किया जाए। ग्रामीणों के विरोध की सूचना मिलते ही नामकुम थानेदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। तत्पश्चात डीएसपी मुख्यालय अमर पांडेय, बीडीओ विजय कुमार समेत अन्य अधिकारी भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। ग्राम प्रधानों, पहान और सरना समिति ने सामूहिक रूप से...